छिंदवाड़ा। मुस्कुराईये कि आप छिंदवाड़ा में हैं। परासिया रोड पर पंचवटी के पास लगे इस बोर्ड को देखने के बाद बरबस ही शहर की एक अच्छी छवि उभरकर सामने आने के साथ चेहरे में मुस्कान आ जाती है। लेकिन जैसे ही शहर में प्रवेश होता है ये छवि टूट जाती है। वजह परतला से लेकर पंकज टाकीज तक अव्यवस्थित यातायात। हर दस कदम पर दुर्घटना का डर। बेलगाम गति से भागते वाहन।  पुलिस की सख्ती के बावजूद दुपहिया पर फरार्टे भरते नाबालिग। पिछले एक माह में परासिया रोड पर छोटी-बड़ी तकरीबन एक दर्जन दुर्घटनाएं हुईं हैं। इनमें दो युवाओं और एक बुजुर्ग असमय काल के गाल में समा गए। इसके बावजूद वाहन चालकों ने इससे सबक नहीं लिया है।
उठ रही डिवाईडर की मांग
इस मार्ग पर मुल्लाजी पेट्रोल पंप से पंकज टाकीज तक डिवाईडर लगाए जाने की मांग उठने लगी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इससे दुर्घटनाओं के मामलों में कमी आएगी। यातायात भी व्यवस्थित रहेगा। जिस तरह चंदनगांव और सिवनी रोड पर डिवाईडर लगाए गए हैं उसी तरह परासिया रोड पर भी लगाए जाएं।

 

Source : ब्यूरो