अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी
नर्मदापुरम । जिले में अवैध उत्खनन , परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। खनिज, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 8 फरवरी को जाँच के दौरान तहसील माखननगर में 02 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर पुलिस थाना माखननगर की अभिरक्षा में दिया गया है। इसी प्रकार शुक्रवार को परिवहन, खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नर्मदापुरम में 02 डम्पर क्रमांक-RJ17GA9783 एवं UP64AT2507 को रेत खनिज का ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया एवं इटारसी में डम्पर क्रमांक-MP04HE2616 को मिट्टी/मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए एवं डम्पर क्रमांक-TN63BD4545 को गिट्टी खनिज का ओवरलोड परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर आरटीओ कार्यालय में अभिरक्षा में रखा गया है।
उक्त कार्यवाहियों में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नर्मदापुरम संतोष मिश्रा, खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, प्रभारी खनि निरीक्षक नर्मदापुरम कृष्णकांत सिंह परस्ते, निरीक्षक यातायात नर्मदापुरम उषा मरावी एवं सिपाही खनिज शाखा नर्मदापुरम हेमन्त राज तथा होमगार्ड एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पाठको की राय