खंडवा मंडी में इन दिनों मक्का की बंपर आवक, एक हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान, मिले अच्छे दाम
खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा कृषि उपज मंडी में इन दिनों मक्का की भरपूर आवक हो रही है। मक्का की आवक ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस साल अप्रैल से नवंबर तक में मक्का की खरीदी 50 हजार टन के पार हो गई है। उपज की आवक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किसानों को एक दिन पहले मंडी में पहुंचना पड़ रहा है। टोकन सिस्टम के जरिए ट्रैक्टर- ट्रालियों के नंबर लगाए जाने के बाद दूसरे दिन उपज तौली जा रही है। इस बार मंडी में खंडवा सहित अन्य जिलों से भी किसान मक्का बेचने के लिए पहुंच रहे हैं।
गुरुवार को कृषि उपज मंडी में 25 से 30 हजार क्विंटल मक्का की आवक हुई। सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई नीलामी का सिलसिला शाम तक चलता रहा। किसानों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि उपज के भाव अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे। आज गुरुवार को मक्का अधिकतम 2250 रुपये क्विंटल में बिका। जबकि न्यूनतम 2025 रुपये और माडल भाव 2140 रुपये क्विंटल रहा। मंडी में पहली बार धरणी और बुरहानपुर तक के किसान मक्का बेचने आ रहे हैं।
मंडी में उपज की नीलामी से लेकर तुलाई तक की व्यवस्था बेहतर होने के कारण किसान यहां अन्य जिलों से भी आ रहा है। बुरहानपुर के शेखपुरा और धारणी से किसानों का मक्का लेकर खंडवा मंडी आ रहे है। क्योंकि यह भाव किसानों को अच्छे मिल रहे है।
कृषि उपज मंडी सचिव ओ. पी. खेड़े ने बताया कि खंडवा में आने वाले किसानों की उपज की नीलामी और तुलाई के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में मक्का की आवक 18 हजार टन से अधिक हो गई है। खंडवा से लगे आसपास के जिले के किसान भी अपनी उपज लेकर यह आ रहे है। क्योंकि यहां भाव अच्छा मिल रहा है नगद भुगतान से लेकर हर प्रकार की व्यवस्था किसानों को दी जा रही है।
आज मंडी में सोयाबीन की आवक 4400 क्विंटल की हुई। अधिकतम भाव 4400 रुपए , न्यूनतम तीन हजार रुपए और माडल भाव 4075 रुपए क्विंटल रहा। इसी तरह गेहूं की आवक 1060 क्विंटल हुई। अधिकतम भाव 2989, न्यूनतम 2693 और माडल भाव 2832 रुपए क्विंटल रहा। इसी तरह कपास की आवक 328 वाहन की हुई। अधिकतम भाव 7421, न्यूनतम 6200 और माडल भाव 6911 रुपए क्विंटल रहा।
पाठको की राय