आलोक शर्मा ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनको जहां से चुनाव लड़ने का बोला वे वहां पहुंच गए: डॉ. मोहन यादव
भोपाल
भोपाल लोकसभा सीट हर बार जीत के नए रिकार्ड बना रही है। इस बार भी भोपाल में गाड़ा गया खंब सबसे अलग दिखना चाहिए। हमारे प्रत्याशी आलोक शर्मा ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनको जहां से चुनाव लड़ने का बोला वे वहां पहुंच गए। विधानसभा चुनाव में उत्तर सीट से जिम्मेदारी दी तो वहां भी लड़े। उत्तर विधानसभा सीट चुनौती वाली थी, लेकिन वे चुनौती से डरे नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला किया। हमारा भाजपा का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के लोगों को रात-दिन सपने आ रहे हैं, उन्हें बिजली के झटके लग रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भवानी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जब बादल गरजते हैं तो आज भी हड्डियां दुखती हैं और कर्फ्यू वाली माता मंदिर का मैदान याद आता है। वह हमारा संघर्ष का इतिहास था, लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। रामनवमीं पर भगवान रामलला का सूर्य तिलक हुआ। देश में कोई मंदिरों और घरों में रंगोलियां बनाकर पूजन-अर्चन कर रहा था तो कोई बेटियों को पूजकर खुशियां मना रहा था, लेकिन देश में सिर्फ एक पार्टी कांग्रेस दुखी थी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। सभा के पहले मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पार्टी नेताओं एवं प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा ने साथ कर्फ्यू वाली माता मंदिर भवानी चौक में पूजन अर्चन किया।
भाजपा तो कार्यकर्ताओं के लिए जानी जाती हैः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा तो कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए ही विश्व में जानी जाती है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए अहम है, वह पार्टी की रीढ़ है। भाजपा की रीति-नीति ही ऐसी है कि लगातार हमारा परिवार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने आज यहां भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ता को कहां से कहां पहुंचा देती है इसके कई उदाहरण हैं। चाहे देश के प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या अन्य कोई पार्टी पदाधिकारी, सभी एक छोटे से कार्यकर्ता के बाद यहां तक पहुंचे हैं। हम सब सौभाग्यशाली हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और देश में इतिहास बनता देख रहे हैं। 2014 के बाद से देश-प्रदेश का परिदृश्य बदल गया है। 2014 में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और फिर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर जीत हासिल की। इस बार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट भी भाजपा जीत रही है।
हम तो राम-कृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम तो श्रीराम और श्रीकृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं। कांग्रेस हमेशा से इस संस्कृति की विरोधी रही है, इसलिए कभी भी श्रीराम के मंदिर को बनने में साथ नहीं दिया। हमेशा से विरोध जताया। कांग्रेस की संस्कृति तो विरोध करने वाली संस्कृति ही है। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से अड़ंगे लगाए। उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत ठहराया, लेकिन देश के हिन्दु-मुसलमान भाइयों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में आज हमारे आराध्य भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं।
रामनवमी पर सब खुश थे, लेकिन कांग्रेस दुखी थी, कांग्रेस का विसर्जन होना तय है- श्री शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब बादल गरजते हैं तो आज भी हड्डियां दुखती है और कर्फ्यू वाली माता मंदिर का मैदान याद आता है। वह हमारा संघर्ष का इतिहास था, लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। मैं भगवान से कभी भी धन और बल नहीं मांगता और न ही स्वर्ग और मुक्ति मांगता हूं। मैं सिर्फ यही मांगता हूं कि जब भी मेरा जन्म दोबार हो जनता की सेवा कर सकूं। श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया, लेकिन कांग्रेस ने उसे भी फर्जी करार दिया। इससे आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस की हालत कैसी हो गई है और किस दिशा में कांग्रेस पार्टी जा रही है।
श्री रामनवमीं पर कांग्रेस दुखी थी
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रामनवमीं पर भगवान रामलला का सूर्य तिलक हुआ। देश में कोई मंदिरों और घरों में रंगोलियां बनाकर पूजन-अर्चन कर रहा था तो कोई बेटियों को पूजकर खुशियां मना रहा था, लेकिन देश में सिर्फ एक पार्टी कांग्रेस दुखी थी। 500 सालों बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, लेकिन कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकरा दिया। कांग्रेस ने हमेशा उल्टे-सीधे फैसले किए यही कारण है कि आज कांग्रेस के विचारवान लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में साथ चलने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस का विसर्जन तय हो गया है
पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का विसर्जन तय है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार लोकसभा सीटें जीतकर श्री नरेंद्र मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना भी तय है। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली और समृद्धशाली बन रहा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट को छोड़ दिया और राहुल गांधी अमेठी से नहीं लड़ना चाहते। जब पार्टी का बड़ा नेतृत्व ही अपनी सीटों से लड़ने से डरने लगे तो वो पार्टी और देश का नेतृत्व कैसे करेगा यह समझा जा सकता है। श्री चौहान ने कहा मैंने कभी भी विदिशा सीट को नहीं छोड़ा। मैं यहां से ही हमेशा चुनाव लड़ता हूं और यहां की जनता का प्यार हमेशा मुझे मिलता है।
भोपाल में आलोक शर्मा को जिताकर रिकॉर्ड बनाना है
श्री चौहान ने कहा कि राजधानी भोपाल से पार्टी ने जुनूनी कार्यकर्ता श्री आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। यहां की जनता से मेरा आग्रह है कि विदिशा से ज्यादा मतों से यहां से आलोक शर्मा को जिताकर रिकॉर्ड बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें। कार्यकर्ताओं को अब गर्मी में भी घर नहीं बैठना है, बल्कि घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं को लोगों को बताकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करना है, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार देश के लोग तरक्की कर सकें और साल 2047 में भारत विश्वगुरू बन सके।
आशीर्वाद चाहिए, सेवा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रहेगी- श्री आलोक शर्मा
नामांकन रैली के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु आपके साथ लंबे समय तक काम करने वाले भोपाल के एक साधारण से कार्यकर्ता, आपके बेटे और आपके भाई को भोपाल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए मैं केंद्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। आज मेरे लिए एक बड़ा ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है कि मैं भोपाल की जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेकर भोपाल-सीहोर संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। 2015 में आपका आशीर्वाद महापौर चुनाव में मिला था और महापौर के रूप में जो बन सका मैंने भोपाल की जनता की सेवा करने का काम किया। सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ हम जनता के बीच में जा रहे हैं। मध्यप्रदेश और भोपाल में जो विकास हुआ है भोपाल हेरीटेज सिटी, डिजिटल सिटी, ग्लोबल सिटी एवं मेट्रो सिटी बना है, तो यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रहते बना है। आज हम प्रधानमंत्री जी की जनहितैषी योजनाओं और विकास कार्यों के साथ जनता के बीच में जाएंगे और आने वाले 2047 में विकसित भारत की जो कल्पना देश के प्रधानमंत्री जी ने की है उसका संकल्प लेते हुए अपने भोपाल को आगे बढ़ाएंगे। आपने मुझे सांसद के रूप में आशीर्वाद दिया तो हम भोपाल-सीहोर की जनता के सपनों का साकार करेंगे और विकास के संकल्प के साथ जनता की सेवा करेंगे।
कांग्रेस का श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं जाने का फैसला सनातन का अपमान-श्री सुरेश पचौरी
वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस पार्टी तो सनातन संस्कृति की विरोधी पार्टी है। भगवान श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने का फैसला भी सनातन का अपमान है। मैंने भी कांग्रेस इसलिए छोड़ी कि इन सनातनी संस्कृति के विरोधियों के बीच में अब नहीं रहना। प्रदेश की सभी 29 सीटों को भाजपा जीतकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की झोली में डालेगी, ताकि 2047 तक देश विकसित एवं विश्व गुरू बनने की दिशा में आगे बढ़ सके। मंच का संचालन जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने किया।
पूर्व महापौर सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने ज्वाइन की भाजपा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष जनसभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर श्री सुनील सूद, बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, पार्षद श्रीमती प्रियंका मिश्रा एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री अनिल मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री सुधीर गुप्ता सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया।
पाठको की राय