भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है. पूरा देश इस वायरस से लड़ रहा है. लोग संक्रमित हो चुके अपनों को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इस मुश्किल दौर में सरकार और निजी क्षेत्र ही नहीं बल्कि समाज के हर क्षेत्र के लोग इस वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. देश ही नहीं अब तो विदेश के सेलेब्स भी भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन  ने भारत में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके लोगों की मदद करने की अपील की है.

जेनिफर एनिस्टन ने हेल्प की अपील करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि, ‘भारत पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप फैल गया है. 5 दिनों से कोरोना के संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आपको केवल लोगों की हेल्प के लिए डोनेट नहीं करना है, बल्कि जिस प्लेटफॉर्म से भी आप कर पाएं, उससे जागरुकता फैलाएं.’

पहले भी कई हॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए आगे आ चुके हैं. हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी और कैमिला कैबेलो ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर लोगों की मदद करने की रिक्वेस्ट की थी. सिंगर शॉन मेंडेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘अगर आपको कभी भारत, उसकी संस्कृति या वहां के लोगों ने प्रभावित किया है तो डोनेट, शेयर या जो भी हेल्प आप कर सकते हैं कीजिए.’

कैटी पेरी ने फैंस से कंट्रीब्यूट करने की अपील करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ‘भारत में मची तबाही के बारे में आपने सुना होगा. कोविड के मामलों की संख्या नया विश्व रिकॉर्ड बना रही है. एनपीआर की रिपोर्ट के अनुसार 386,453 केसों के साथ भारत पीक पर आ गया है. ‘भारत में मेरे फ्रेंड हॉस्पिटल तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं. अगर आप मदद करना चाहें तो लिंक मेरे बायो में है.’

सिंगर कैमिला कैबेलो ने भारत की स्थिति पर दुख जताया है. कैमिला ने वीडियो में कहा है कि, ‘भारत को कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर का सामना कर रहा है. जिसके कारण भारत की मदद करने के लिए संसाधनों और सहायता की बहुत जरूरत है.’

Source : Agency