नर्मदापुरम। जिले में निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उक्त कार्यवाही करने के लिए जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने के सर्व संबंधितों को निर्देश दिए है। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साेजान सिंह रावत ने विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। श्री रावत ने उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर संबंधितों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस अवसर पर श्री रावत ने मंडी बानापुरा में किसान संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की। श्री रावत ने खरीद में तेजी लाने एवं उपार्जन केन्द्र पर और अधिक सुविधा बढ़ाने के निर्देश सर्व संबंधितो को दिए। सीईओ श्री रावत ने मंडी सचिव को मंडी में किसानो द्वारा लाए जा रहे गेहूँ की गुणवत्ता और दर का विश्लेषण करने के भी निर्देश दिए। श्री रावत ने समस्त उपार्जन केन्द्रों में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे उर्पाजन केन्द्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हर स्तर पर व्यवस्थाएं सुदृण करें।

Source : Narmadapuram