इटारसी। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इटारसी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में रोड शो और जयस्‍तंभ पर जनसभा को संबोधित किया। मुख्‍यमंत्री का हेलीकाप्‍टर केंद्रीय परीक्षण संस्‍थान (सीपीई) में उतरा।  रोड शो सीपीई खेडापति मंदिर मुख्‍य मार्ग से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्‍न रास्‍तों से होकर 4 किलोमीटर का सफर करते हुए जयस्‍तंभ पहुंचा। रोड शो के दौरान करीब सैकड़ा भर से अधिक जगह पर जोरदार स्वागत किया गया और सड़कें फूलों से बिछ गईं थी। घरों की खिड़कियों और गैलरी से लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रोड शो में सीएम डा यादव के साथ परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, राज्‍य मंत्री नरेंद्र पटेल, विधायक नर्मदापुरम एवं पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, भाजपा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष माधवदास अग्रवाल, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका अध्‍यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव सहित अन्‍य मौजूद थे।  जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, लोकसभा चुनाव संयोजक संदेश पुरोहित, विधानसभा प्रभारी राजो मालवीय, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी सहित समस्‍त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां सभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रथ रूपी वाहन से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में जनता से आर्शीवाद मांगते हुए युवाओं महिलाओं एवं सर्व समाज की जनता से कहा कि विकास और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदान अवश्य करें। सभा को परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित किया और भाजपा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी ने जनता और मुख्‍यमंत्री का आभार जताया।
जयस्‍तंभ से जनसभा लाइव -
मुख्‍यमंत्री ने कहा रामनवमी पर जब भगवान सूर्य ने श्रीराम का सूर्य तिलक किया तो कांग्रेस के सीने पर सांप घूमे...मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जय जय श्री राम, भारत माता के जयकारे से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्‍होंने सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा, जिस भारत देश को मुगल और अंग्रेज तोड नहीं पाए, वह महापाप कांग्रेस ने सत्‍ता में आने के लिए देश का बंटवारा कर किया है। सीएम डॉ यादव ने कहा कांग्रेस ने देशभक्‍तों को भरोसे में रखा देश को अंग्रेजों से लेंगे लेकिन दुर्भाग्‍य से कहना पड रहा है कि अंग्रेज बाद में गए देश का बंटवारा पहले कांग्रेस ने कर दिया। सीएम डॉ यादव ने कहा कांग्रेस ने कहा था जो जहां था वहीं रहना, जब इच्‍छा हो वापस आ जाना। हम तुम्‍हारा पलक पांवडे बिछाकर स्‍वागत करेंगे। लेकिन जो वापस आए उन्‍हें नागरिकता नहीं दी। अब हम नागरिकता दे रहे हैं तो इन्‍हें दिक्कत हो रही है। जो लोग धर्म के नाम पर वहां प्रताड़ित किए गए थे, उन्हें मोदी जी भारत की नागरिकता दे रहे है। इसका विरोध भी कांग्रेस पार्टी कर रही है। जो हिन्दुओं, सिक्खों और अन्य धर्म के लोगों के साथ अन्याय है। इसका जवाब आप सभी को मोदी जी को वोट देकर करना है।
डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर निर्माण में अडंगे लगाए। उन्‍होंने कहा कि सरकार में दम होता है, सुप्रीम कोर्ट ने तो पहले भी फैसला किया था तीन तलाक खत्‍म करने का। लेकिन राजीव गांधी की सरकार ने उसे संसद में पलट दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भगवान श्री राम का भव्‍य मंदिर निर्माण कराया। हमनें राम नवमी को देखा कैसे भगवान सूर्य नारायण ने श्रीराम का सूर्य तिलक किया। हमारा तो जीवन धन्‍य हो गया। पूरा देश आनंद में डूबा था लेकिन यह देखकर किसी की छाति पर सांप घूमा, किसी को कष्‍ट हुआ तो वह कांग्रेस है। वह हाय रे वोट, हाय रे वोट करती रही। लेकिन सारे वोट चले गए। डॉ यादव ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है आंधी। उन्‍होंने जनता से कहा जो देश और देश की धडकन के साथ चलेगा, जो सनातन धर्म और संस्‍कृति की रक्षा करेगा, जो देश की सेनाओं का हिम्‍मत बढाएगा। जो किसान को सम्‍मान देगा, जो गरीब को पक्‍का मकान देगा। जो  हर घर नल जल देगा, भारत को नम्‍बर वन करेगा। ऐसे नेता सिर्फ नरेंद्र मोदी है। उन्‍होंने आज देशभर में 102 कमल खिले हैं, देश की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाला भारत है, पाकिस्‍तान को घर में घुसकर मारता है।

100 स्‍थानों पर हुआ भव्‍य स्‍वागत-
मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव का भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के विभिन्‍न सामाजिक संगठनों, नागरिकों ने 100 से अधिक स्‍थानों पर भव्‍य स्‍वागत किया। उनके ऊपर पुष्‍प वर्षा कर उनका स्‍वागत किया गया।

जेसीबी से पुष्‍प वर्षा कर किया स्‍वागत-
मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्‍वागत करने के लिए विशेष रूप से 5 जेसीबी बुलाई गई थीं। जेसीबी पर कार्यकर्ताओं ने चढकर मुख्‍यमंत्री सहित सभी नेताओं पर पुष्‍प वर्षा की। जेसीबी के पंजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के 10 फीट हाईट के पोस्‍टर लगाए गए थे, जो कि आकर्षण का केंद्र रहे।

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेता-
मुख्‍यमंत्री के रोड शो के दौरान युवा कांग्रेस नेता अर्जुन भोला सहित एक सैकडा कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। सराफा बाजार में रोड शो के दौरान अर्जुन भोला ने सदस्‍यता ग्रहण की

नगरपालिका अध्‍यक्ष के शानदार माइक्रो मैनेजमेंट से सफल हुआ रोड शो-
नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे के शानदार माइक्रो मैनेजमेंट, टीम वर्क से मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव का भाजपा प्रत्‍याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में किया गया रोड शो बेहद सफल रहा। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रोड शो की जिम्‍मेदारी जब से नपाध्‍यक्ष श्री चौरे को दी, उन्‍होंने पूरी ताकत इसमें झोंक दी। 48 घंटे लगातार कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संपर्क कर, पूरी रणनीति बनाकर काम किया। इसी का नतीजा रहा कि शहर की जनता ने मुख्‍यमंत्री के स्‍वागत के लिए सडक पर फूल बिछा दिए, आसमान से पुष्‍प वर्षा की। हर वर्ग का व्‍यक्ति इस रोड शो में शामिल हुआ और भाजपा को आशीर्वाद दिया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा रामनवमी पर जब भगवान सूर्य ने श्रीराम का सूर्य तिलक किया तो कांग्रेस के सीने पर सांप घूमे..

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जय जय श्री राम, भारत माता के जयकारे से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्‍होंने सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा, जिस भारत देश को मुगल और अंग्रेज तोड नहीं पाए, वह महापाप कांग्रेस ने सत्‍ता में आने के लिए देश का बंटवारा कर किया है। सीएम डॉ यादव ने कहा कांग्रेस ने देशभक्‍तों को भरोसे में रखा देश को अंग्रेजों से लेंगे लेकिन दुर्भाग्‍य से कहना पड रहा है कि अंग्रेज बाद में गए देश का बंटवारा पहले कांग्रेस ने कर दिया। सीएम डॉ यादव ने कहा कांग्रेस ने कहा था जो जहां था वहीं रहना, जब इच्‍छा हो वापस आ जाना। हम तुम्‍हारा पलक पांवडे बिछाकर स्‍वागत करेंगे। लेकिन जो वापस आए उन्‍हें नागरिकता नहीं दी। अब हम नागरिकता दे रहे हैं तो इन्‍हें दिक्कत हो रही है। जो लोग धर्म के नाम पर वहां प्रताड़ित किए गए थे, उन्हें मोदी जी भारत की नागरिकता दे रहे है। इसका विरोध भी कांग्रेस पार्टी कर रही है। जो हिन्दुओं, सिक्खों और अन्य धर्म के लोगों के साथ अन्याय है। इसका जवाब आप सभी को मोदी जी को वोट देकर करना है।
डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर निर्माण में अडंगे लगाए। उन्‍होंने कहा कि सरकार में दम होता है, सुप्रीम कोर्ट ने तो पहले भी फैसला किया था तीन तलाक खत्‍म करने का। लेकिन राजीव गांधी की सरकार ने उसे संसद में पलट दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भगवान श्री राम का भव्‍य मंदिर निर्माण कराया। हमनें राम नवमी को देखा कैसे भगवान सूर्य नारायण ने श्रीराम का सूर्य तिलक किया। हमारा तो जीवन धन्‍य हो गया। पूरा देश आनंद में डूबा था लेकिन यह देखकर किसी की छाति पर सांप घूमा, किसी को कष्‍ट हुआ तो वह कांग्रेस है। वह हाय रे वोट, हाय रे वोट करती रही। लेकिन सारे वोट चले गए। डॉ यादव ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है आंधी। उन्‍होंने जनता से कहा जो देश और देश की धडकन के साथ चलेगा, जो सनातन धर्म और संस्‍कृति की रक्षा करेगा, जो देश की सेनाओं का हिम्‍मत बढाएगा। जो किसान को सम्‍मान देगा, जो गरीब को पक्‍का मकान देगा। जो  हर घर नल जल देगा, भारत को नम्‍बर वन करेगा। ऐसे नेता सिर्फ नरेंद्र मोदी है। उन्‍होंने आज देशभर में 102 कमल खिले हैं, देश की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाला भारत है, पाकिस्‍तान को घर में घुसकर मारता है। 

Source : Narmadapuram