इटारसी।  पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेंती चांद महोत्सव  के रूप में मनाया। जिसका बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे के बाद बहराणा साहब की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या मे सिंधी समाज की महिलाए पुरूष शामिल हुए।

पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्षो की तरह इस वर्ष भी चेतीचांद महोत्सव मनाया गया। 29 मार्च से प्रारंभ इस महोत्सव में तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। बुधवार को समापन किया गया। इस अवसर पर सुबह सबसे पहले आठ बजे ज्योत प्रज्वलित की गई, सुबह नौ बजे सामूहिक जनेउ संस्कार, दस बजे बहराणा साहब का निर्माण किया गया। 11 बजे भजन कीर्तन झूलण सेवा समिति द्वारा किए गए। एक बजे आरती पल्लव के बाद डेढ बजे सेविशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सिंधी समाज की महिलाए एवं पुरूषों के अलावा शहर के गणमान्य एवं आम नागरिकों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया। वहीं शाम पांच बजे शोभायात्रा भगवान श्री झूलेलाल मंदिर से निकाली गई । शोभायात्रा में झांकिया भी सजाई गई थी।

वहीं डीजे और ढोल की थाप पर महिलाए पुरूष और युवा भगवान श्री झूलेलाल की भक्ति में थिरकते हुए नजर आए। शोभायात्रा नगरपालिका के सामने से भारतीयस्टेट बैक के सामने से रेस्ट हाउस होते हुए मुख्य मार्गो से होकर निकली।नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा नर्मदापुरम के लिए रवाना हुई। जहां ज्योत का विसर्जन कर चेती चांद महोत्सव का समापन किया गया। लोकसभा प्रत्याशियों ने लिया आर्शिवाद लोकसभा चुनाव को लेकर नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शर्मा है। इस अवसर पर दोनो ही प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ  भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लेते हुए आर्शिवाद ग्रहण किया, इस अवसर पर उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया गया।कार्यक्रम में  पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, संरक्षक मोहन मोरवानी,  मोहन लालचेलानी, श्रीचंद खुरानी, श्याम शिवदासानी, कन्हैयालाल चंदवानी, सचिव मनीष वसानी, कोषाध्यक्ष सोनू परयानी, सह कोषाध्यक्ष ओम सोनी, सहसचिव नंद चेलानी, अधिवक्ता संतोष गुरूयानी, गोमा खिलवानी, उत्सव समिति के अध्यक्षगौरव फुलवानी, महेश बलेचानी, महेश नंदवानी, समाजसेवी  अनिल मिहानी, गोपाल सिद्ववानी, महेश नवलानी, समाजसेवी संजय मिहानी लक्ष्मण खुरानी, सुशील मेघानी, नरेश मेघानी एव समस्त सामाजिक बंधु शामिल हुए।

Source : Itarsi