नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायत नर्मदापुरम द्वारा सिवनीमालवा की वनांचल की ग्राम पंचायत पीपलगोटा, बारासेल व केवलाझिर के ग्रामो में भ्रमण कर मतदान केंद्र , नल जल योजना के कार्य, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा योजना के स्टॉप डेम, सामुदायिक भवन, गौशाला व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया गया साथ ही बारासेल के बैठ ग्राम के ग्रामीणों को मोरन नदी के कारण आने वाली समस्या को जाना गया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालनअधिकारी ज़िला पँचायत श्री रावत द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत पीपलकोटा के सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया उक्त भवन का कार्य बंद होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश सचिव ग्राम रोजगार सहायक व उपयंत्री को दिए गए, पीपलगोटा में माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर रैंप सुधारने के निर्देश दिए गए ग्राम पंचायत में स्कूल के पास बंद हैंडपंप को सुचारू करने की निर्देश दिए गए एवं एचपी विभाग द्वारा बिछाये जा रहे नल जल  पाइप लाइनें के कार्य को देखा गया । बारासेल के ग्राम बैठ में ग्रामीणों को मोरनी नदी के कारण आवागमन में आ रही  समस्या के निराकरण हेतु स्थल का भ्रमण किया गया एवं नदी पर बनने वाले रिपटे के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली गई ग्राम पंचायत बारासेल की ग्राम भावंदा में प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही आरोग्य केंद्र भी देखा गया पीपल कोटा में मनरेगा योजना अंतर्गत बनाए गए स्टाफ डैम का निरीक्षण किया गया एवं ग्रामीणों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी ली गई ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए अन्य कार्यों का निरीक्षण भी किया गया ग्राम पंचायत केवलाझीर में मनरेगा योजना अंतर्गत बन रही गौशाला का निरीक्षण किया गया उक्त गौशाला का कार्य विगत कई दिनों से रुका होने के कारण संबंधित कार्य एजेंसी सरपंच ग्राम रोजगार सहायक सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए इसी तरह ग्राम पंचायत पीपलगोटा एवं बारासेल में भी मनरेगा योजना की प्रगति खराब होने वअन्य विभागीय कार्यों में भी प्रगति अच्छी न होने के कारण उक्त ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए जिला पंचायत में तीन दिवस में उत्तर के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया भ्रमण के दौरान मुख्य कार्पण अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।

Source : Narmadapuram