नर्मदापुरम  जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत समीपस्‍थ ग्राम खेड़ला में आंगनवाड़ी केन्‍द्र पर एकत्रित होकर महिलाओं ने मतदान करने का संदेश हाथों में मेंहदी लगाकर दिया। ज्ञातव्‍य हो कि 26 अप्रैल 2024 को हाने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रशासनिक अमला मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहा है इसी तारतम्‍य में जनपद की 49 ग्राम पंचायतों में विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। होली के अवसर पर भी होली को लोकतंत्र की होली के रूप में मनाया गया एवं वोट करने का संदेश दिया । ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर ने बताया कि सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार के मार्गदर्शन में सभी 49 ग्राम पंचायतों में स्‍वीप की गतिविधियां की जा रही हैं जिसमें ग्रामीणों को पोस्‍टर वेनर सैल्‍फी सपथ दिलाना आदि गतिविधियां की जा रही हैं। कुछ जगह नवाचारी गतिविधियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में खेड़ला ग्राम में महिलाओं के द्वारा हाथों में मेंहदी लगाकर वोट करने का संदेश दिया एवं सभी महिलाओं ने शपथ भी ली आंगनवाड़ी केन्‍द्र में उपस्थित महिलाओं में सचिव वंदना चौरे एएनएम मंजू पटैल आशा सुपवाईजर अंजू वर्मा आंगनवाडी कार्यकर्ता शारदा बकोरिया नीता मेहरा आशा कार्यकर्ता मीना वर्मा सहायिका शकुन मीना एवं ग्राम की महिलायें किरण बकोरिया करिश्‍मा बकोरिया वंदना मीना पायल मीना अंजू मीना सम्‍मि‍लित रहीं ।

Source : Narmadapuram