नर्मदापुरम  प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। इस राष्ट्रीय पोर्टल के शुभारंभ  कार्यक्रम में देशभर के सभी जिलों के हितग्राही वर्चुअल जुड़े थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद भी किया। नर्मदापुरम जिले में भी पीएम सूरज पोर्टल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहां की सूरज पोर्टल के जरिए वंचित लोगों को सीधे आर्थिक सहायता दी जाएगी। हितग्राहियों के बैंक खातों में पैसा सीधे पहुंचेगा। इससे न बिचौलियों तक पैसा पहुंचेगा ना ही किसी अन्य व्यक्ति की तरफ, यह पैसा सीधे खाते में पहुंचेगा। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से ही गरीब और वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने का कार्य करती रही है। नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के विवेक खरे को 65 हजार, छात्रपाल राजवंशी को 95 हजार, विनय रोहे को 1 लाख रुपए, मान सिंह मेहरा को 20 हजार, अनूप कुमार को 10 हजार, अंकित बोरासी को 10 हजार, राकेश दोहर को 50 हजार रुपए की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई। वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग से गोपाल को 2 लाख रुपए एवं पवन को 7 लाख की आर्थिक सहायता उनके खातों में सीधे हस्तांतरित की गई।

      कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक संजय द्विवेदी, बैंक कर्मी एवं हितग्राही मौजूद थे ।

Source : Narmadapuram